Alive News/ Faridabad,21 March: श्री बांके बिहारी सेवा धाम शक्ति आश्रम की तरफ से संजय कालोनी सेक्टर-23 में श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन किया गया। श्रीमद भागवत कथा में वृंदावन से आए मुख्य कथावाचक पं. सुरेश शास्त्री ने कृष्ण भगवान की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया, जिसमें श्रीकृष्ण के बाल काल से लेकर रासलीला का सुंदर मिश्रण पेश किया गया।
कार्यक्रम मेंं मुख्य रूप से समाजसेवी संजीव कुशवाहा, योगेन्द्र पांचाल, व्यवस्थापक पं. देवानन्द शास्त्री, गंगाराम, पूरन, राधेश्याम, मिष्ठान भण्डार रोशन लाल, श्रीचंद पांचाल, राजेश, देवी, शालिनी आदि मौजूद थे।