January 11, 2025

विवरणानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 21 अक्तूबर तक परीक्षाएं आयोजित

Palwal/Alive News :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों के सभी ओर 200 मीटर दूरी तक के क्षेत्र में जिलाधीश अशोक कुमार शर्मा ने अनावश्यक व्यक्तियों का आवागमन व फोटो स्टेट मशीनों को आपे्रट करना निषेध कर दिया है। विवरणानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 21 अक्तूबर तक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।

बोर्ड की परीक्षाओं के शांतिपूर्ण एवं पादर्शी रूप से सम्पन्न करवाए जाने की दिशा में जिलाधीश अशोक कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए हैं। पलवल जिला क्षेत्र में स्थापित परीक्षा केन्द्रों के सभी ओर 200 मीटर की दूरी तक के क्षेत्र में जिलाधीश ने अनावश्यक व्यक्तियों का आवागमन व फोटो स्टेट मशीनों को आपे्रट करना निषेध कर दिया है। जिलाधीश के उक्त आदेश डयूटी दे रहे सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे।