Alive News/ Faridabad,21 March: फरीदाबाद शहरी विधानसभा क्षेत्र के विपुल गोयल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सैक्टर-19 में मुस्लिम भवन बनाने और ओल्ड फरीदाबाद के अंजुमन इस्लामिया स्कूल को बारहवी करने का आश्वासन दिया।
मुस्लिम समुदाय के लोग आज अंजुमन इस्लामिया के सरपरस्त हाजीसेठी के नेतृत्व में विपुल गोयल से मिले और उनसे मुस्लिम भवन के निर्माण की बात कही। इस मौके पर गोयल ने उनकी कई अन्य मांगों सडक़, सीवर, नाली आदि को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस मौके पर हाजी सेठी के साथ अंजुमन इस्लामिया सदर हाजी वकील, नायब सदर अंजुमन इस्लामिया सुहैल गुलशेर, हाजी हारून, हाजी शरीफ, बशीर अहमद, शाहनवाज, हाजी मंजूर, उजैर अहमद, फहीम अहमद, मौलाना समीउर रहमान, मास्टर जी, आस मौह मद, गुडडू सैफी, हारून सैफी, अल्लाह दिया सलमानी, हाजी रशीद खान, हाजी शौकत सैफी, शाहिद सैफी, हाजी वाहिद सैफी, रमजानी सैफी, सहाबूदीन, ईश्वर सिंह, पप्पू सैनी आदि मौजूद थे।