January 23, 2025

ल्यूमिनस टैकनोलॉजी ने लांच की नई पॉवर चार्ज बैटरी और इन्वेटर

फरीदाबाद : ल्यूमिनस पॉवर टैकनोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा वर्षो से कम्पनी के अधिकृत डीलरों को लेकर एक सम्मान समारोह का आयोजन फरीदाबाद स्थित होटल डिलाईट में किया गया। इस मौके पर 100 से अधिक उन अधिकृत डीलरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कम्पनी को आज इस मुकाम पर पहुंचाया। इस अवसर पर कम्पनी के वाईस प्रैजीडेंट अमित शुक्ला ने सभी डीलरों के साथ कम्पनी के नये इन्वेटर व बैटरी को भी लॉंच किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एजीएम तरूण सप्रा, नीरज भारद्वाज, विनोद शर्मा, उदित द्धिवेदी सहित फरीदाबाद न्यूमिनस के डिस्ट्रीब्यूटर सचिन शर्मा, अली नकवी आदि उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए शुक्ला ने कहा कि आज कम्पनी जिस मुकाम पर पहुंची है उसका श्रेय आप सभी की अथक मेहनत को जाता है और इसी के चलते कम्पनी ने मन बनाया है कि वह प्रत्येक जिले में उन अधिकृत डीलरों द्वारा अपने अलग-अलग प्रोजेक्टों को लॉंच करेगी और ऐसा पहली बार हो रहा है, कि कोई कम्पनी इस तरह का रिकार्ड कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी सदैव ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम कर रही है और करती रहेगी। इस मौके पर पॉवर चार्ज बैटरी और शक्ति चार्ज इन्वेटर को अधिकृत डीलरों द्वारा लांच किया गया।