January 8, 2025

लॉयर्स चैम्बर्स में वकीलों ने मनाई फूलों से होली

Alive News/ Faridabad,21 March: सैक्टर-12, लॉयर्स चैम्बर्स में वकीलों ने भाग लिया और सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। भाईचारे का त्यौहार होली फूलों से खेली गई। बार काउसिंल पंजाब एण्ड हरियाणा के सदस्य शिव दत्त ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाई-चारा व सदभावना बनाये रखने का संदेष देता है इसलिए इस त्यौहार को सभी मिलकर मनाते है फूलों की होली खेलने से पानी की बचत होती है और सभी वकीलों ने चन्दन का तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया, इस मौके पर चेयरमेंन कुंवर दलपत सिंह, ओपी यादव, सतबीर शर्मा , महेश शर्मा, ज्ञान चन्द सौंलंकी, धर्मपाल खटाना, मिथलेश शर्मा , अजय शर्मा , छेल मोहन गौतम, बीडी कौशिक, सुभाष कौशिक कमल, भाटी, सतीष चौहान,सतपाल नागर, संजय दीक्षित, कुलदीप जोशी , सुमन्दर रावत, दिनेश भाटी, ओपी तंवर, अनिल ढिंलन, हरदेव सिंह चौहान, भूपेन्द्र दत्त पारासर, जितेन्द्र पारासर, मोबीन खान आदि सैकडो वकील मौजूद थे।