January 23, 2025

ललिथा गर्ल स्टूडेंट्स को अपने उत्साहवर्धन भाषणा से करेंगी प्रोत्साहित

फरीदाबाद : एनसीडब्लयू (नैशनल कमिशन फॉर वूमन) की चेयरपर्सन ललिथा कुमारमंगलम मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स को अपने उत्साहवर्धन संबोधन से प्रोत्साहित करेंगी।

IMG_7056

मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में 12 फरवरी से चल रहे स्वयं सिद्ध-सेलिब्रेटिंग बींग ए वूमन प्रोग्राम के तहत ललिथा कुमारमंगलन यूनिविर्सिटी में शिरकत करेंगी। ललिथा कुमारमंगलम कार्यक्रम में महिला अधिकारों के बारे में स्टूडेंट्स को बताएंगी। ललिथा कुमारमंगलम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नैशनल एग्जीक्यूटिव बॉडी की सदस्य भी हैं।

IMG_7032

मुख्य अतिथि का संबोधन स्टूडेंट्स को लैंगिग समानता के लिए प्रोत्साहित करेगी। मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी 12 फरवरी से स्वयं सिद्ध प्रोग्राम का आयोजन सिंधु सरीजन एनजीओ के साथ मिलकर कर रहा है। यह कार्यक्रम 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसका समापन 8 मार्च को किया जाएगा।