January 25, 2025

रेहड़ी दुकानदार को पुलिस ने पीट-पीटकर कर उतारा मौत के घाट

Faridabad/Alive News: बीती रात बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने रेहडी लगाने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस कर्मियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। शनिवार को परिजनों ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने 3 पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चौकी के पुलिसकर्मियों ने राजवीर की रेहड़ी से सामान फेंका और फिर दिन दहाड़े लाठी बरसाई, उसके बाद चौकी ले गए। पुलिसकर्मियों ने चौकी में भी राजवीर के साथ जमकर मारपीट की। उसके बाद शाम को उसकी मौत हो गई।

दरअसल, बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने 60 वर्षीय राजवीर केले की रेहडी लगाता था। शुक्रवार के दिन बस स्टैंड चौकी के तीन पुलिस कर्मी गोपाल, छेदीलाल और अनिल उसकी रेहड़ी पर आए और रिश्वत मांगने लगे, उसने देने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की और चौकी ले गए तथा वहां पर भी दिनभर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान राजवीर की हालत बिगाड गई और चौकी से उसके परिवार के पास फोन गया कि राजवीर को यहां से ले जाए। जिसके बाद परिजन पहुंचे और राजवीर को मृत पाया। बीती रात करीब 11 बजे मृतक राजवीर के परिजनों ने चौकी पर जमकर हंगामा किया और तीन पुलिस कर्मी छेदीलाल, गोपाल और अनिल पर मारपीट करने का आरोप लगाया। मृतक के परिवार लगातार प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले को शांत करा मृतक के शव को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

क्या कहना है रेहड़ी दुकानदारों का
बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने रेहड़ी लगाने वाले लक्ष्मण का कहना है कि जो भी व्यक्ति रेहड़ी पटरी लगाता है, उनसे ये पुलिसकर्मी पैसे लेकर रेहड़ी लगवाते हैं। जो रेहड़ी दुकानदार पुलिस को पैसे नहीं देते उनकी रेहड़ी उठवा दी जाती है। पैसे लेने के लिये 3 पुलिस कर्मी हर रोज रेहड़ी दुकानदारों को परेशान करते है।

मृतक की बेटी कांता का कहना है कि पहले रेहड़ी पर पैसे न देने के कारण पीटा और फिर मेरे पिता जी को चौकी में ले जाकर मारपीट की गई, वहां से उन्हें मरा हुआ लाया गया। हमारी पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

क्या कहना है पुलिस का

थाना शहर बल्लबगढ के प्रभारी सत्यवान का कहना है कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जो भी दोषी पाया जायेगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।