January 22, 2025

राष्टीय कराटे खिलाडी रितु ने ब्लैक बेल्ट पर जमाया कब्ज़ा

Faridabad/Alive News 1 May : शिगोकान गोज़रियो कराटे डू इंडिया द्वारा पर्वतीय कॉलोनी स्थित के.डी पब्लिक स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट शिगोकान गोज़रियो कराटे डू इंडिया के मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटर नेशनल कोच शिहान जय प्रकाश, सेंसई रणवीर शर्मा ,रजिंदर सिंह राजस्थान चीफ व कनाजावा शोतोकान रियो फेडरेशन ऑफ़ हरियाणा के मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटर नेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने लिया।

IMG_6965

इस मौके पर खिलाड़ियों ने टेस्ट के दौरान आत्म सुरक्षा से जुडी तमाम कलाओं का प्रदर्शन किया। टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों का काता कुमिते व किहोन का प्रशिक्षण  लिया। रितु ,आकाश ,विशाल व लक्ष्य ने अपने शानदार प्रदर्शन पर ब्लैक बेल्ट पर कब्ज़ा जमाया। इस मौके पर मुख्य कोच रणवीर   शर्मा व कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहा कि हर खिलाड़ियों को कराटे का नियमित रूप से अभ्यास  करना चाहिए ताकि वर्तमान परिस्थितयो में स्वयं की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अजय यादव,प्रधानाचर्य सोनिया यादव,स्पोर्ट्स इंचार्ज राकेश कुमार व दिनेश यादव ने विजेता खिलाड़ियों को हार्धिक शुभकामनाए  दी।