January 23, 2025

मोदी जी, अब जिद छोड़िये साथ मिलकर काम करते है : केजरीवाल

arvind-kejriwal1

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार पर एक सर्वे का हवाला देते हुए मोदी को निशाना बनाया। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार में दिल्ली में करप्शन कम हुआ है।

 

केजरीवाल ने लिखा कि सीएमएस सर्वे में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है, पहला ये कि दिल्ली पुलिस(मोदीजी और उनके एलजी के अधीन) सबसे ज्यादा भ्रष्ट है। दूसरा ये कि दिल्ली में करप्शन कम हुआ है। ये आप सरकार की नीयत और प्रशासनिक काबिलियत को बयां करती है।

 

केजरीवाल ने अगले ट्वीट में लिखा है, मोदी जी, अब ज़िद छोड़िये, हमारे साथ मिलकर काम कीजिये। ACB और पुलिस दिल्ली सरकार को दीजिये। हम आपको एक साल में ठीक करके दिखाएंगे।