January 23, 2025

मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार तक ‘स्काईवाक’ बनाएगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली की AAP सरकार ने कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से इस ऐतिहासिक मीनार तक के लिए साल 2016-17 वित्त वर्ष में अपनी तरह का पहला ‘स्काईवाक’ बनाने का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए सोमवार को कहा कि कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से कुतुब मीनार तक अपनी तरह का पहला ‘स्काईवाक’ बनाने का प्रस्ताव है। यह महरौली पुरातत्व परिसर के ऊपर से गुजरेगा।

उन्होंने साल 2016-17 में पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया।