December 22, 2024

मुस्लिम समुदाय के समर्थन में उतरे मार्क जकरबर्ग

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने आज मुस्लिमों के समर्थन में आगे आते हुए कहा कि वह दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय का समर्थन करते हैं। जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे सभी समुदायों का सम्मान करना और जब किसी समुदाय के खिलाफ हमला हो तो हमले के खिलाफ खड़ा होना सिखाया है। हमला किसी के भी खिलाफ हो इससे दुख सभी को पहुंचता है।’

उन्होंने कहा कि हाल ही हुई घटनाओं के चलते मुस्लिम जिस खौफ में जी रहा है मैं कल्पना करता हूं कि किसी और की सजा कहीं किसी और को न मिल जाए। जकरबर्ग की ये प्रतिक्रिया अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी आने के बाद आई है, हालांकि उन्होंने यह बयान पूरी दुनिया में बसे मुस्लिम समुदाय के समर्थन में है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और दुनिया भर के मुसलमानों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस और कैलिफोर्निया के बरनार्डिनो में हुए हमले की निंदा की थी। जकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा कि ‘अगर आप एक मुस्लिम हैं तो फेसबुक के लीडर के तौर पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यहां हमेशा आपका स्वागत है और हमेशा आपकी आजादी और अधिकारों के लिए लड़ेंगे। साथ ही आपके लिए एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए भी लड़ेंगे।’