Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति वर्ष 2017 को महिला कल्याण वर्ष के रूप में मनाएगी। इस वर्ष में जरूरतमंद महिलाओं की सहायतार्थ कई सेवा प्रकल्प शुरू किए जाएंगे। यह निर्णय समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में लिया गया। रविवार को सीकरी स्थित फन मैक्स वाटर पार्क प्रांगण में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारियों ने समिति के उद्देश्य और कार्यों को पूरा करने की शपथ ली। सर्वप्रथम वरिष्ठ एससी गोयल ने अध्यक्ष पवन गुप्ता को शपथ दिलाई।
तत्पश्चात पवन गुप्ता ने अन्य सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उनसे नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी में 25 प्रतिशत स्थान महिलाओं को प्रदान किया गया है, जिनके सहयोग से अवधि 2017-2018 में महिलाएं विशेषकर झुग्गी बस्ती, कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्र के कल्याण हेतु विशेष सेवा कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
कार्यकारिणी में शामिल चेयरमैन अरुण बजाज, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, महिला सेल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा, उपाध्यक्ष एससी गोयल, अरुण आहूजा, रोशनलाल बोरड़, पीपी पसरीजा, कमला जैन, दिनेश शर्मा, सुजीत चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, ऑडीटर सुनील गर्ग, प्रबंधक प्रदीप टिबरेबाल, तिगांव विस प्रभारी बीआर सिंघला, फरीदाबाद विस वाईके माहेश्वरी, बडख़ल विस प्रभारी महेश अग्रवाल, पृथला व पलवल प्रभारी सीता वर्मा, बल्लभगढ़ विस बलराम गर्ग, एनआईटी विस महेंद्र सर्राफ, कार्यालय सचिव बांकेलाल सितोनी व अन्य पदािधकारी सीमा मंगला, तरुण गर्ग, सुधा गर्ग, धर्मबीर गुप्ता, अमर बंसल, जितेंद्र मेहता, सुनीता बंसल, संदीप राठी, रांति देव गुप्ता, विष्णु खाटूवाला, जेपी सिंघल, संजीव मित्तल, बृजमोहन पालीवाल, सूबे सिंह, राजकिशोर, कुसुम कौशिक, टीपी माहेश्वरी, राज राठी, एडवोकेट विकास वर्मा, दिव्या चंदा, केदारनाथ अग्रवाल, नैन कुमार मिश्रा सहित कई अन्य लोगों को शामिल किया गया है।