May 14, 2025

मानव सेवा समिति ने बाटी वर्दी

Faridabad/Alive News :  नववर्ष पर मानव सेवा समिति ने बल्लबगढ़ स्थित मानव विद्या निकेतन स्कूल के 100 विद्यार्थियों को वर्दी व जर्सी प्रदान की। प्रमुख समाजसेवी मुकेश बंका व संजय गुप्ता के आर्थिक सहयोग से उपलब्ध कराई गई वर्दी व जर्सी पाकर छात्रों ने इन समाजसेवयिों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव कैलाश शर्मा, प्रिंसिपल दिव्या चन्दा, सलाहकार राजकिशोर गुप्ता, रुचि गोयल आदि उपस्थित रहे।