January 22, 2025

माता के गुणगान से मिलती है शक्ति : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद : केंद्रीय सामाजिक व आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जहां धर्म का कार्य होता है। वहां ईश्वर का निवास होता है। माता के गुणगान से आतंरिक शक्ति का संचार होता है। जगत का कल्याण होता है। इस तरह के पुण्य कार्य निरंतर होते रहने चाहिए। उक्त वाक्य सैक्टर-37 गुलमोहर रेजीडेंसी अशोका पार्ट-3 में आयोजित माता की चौकी के दौरान कहे।

कार्यक्रम का आयोजन गुलमोहर रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए पार्ट-3 द्वारा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रधान डॉ.पी.के झा ने किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत डॉ.झा ने बुके देकर किया। इस मौके पर माता की शान में भजन प्रस्तुत किए गए। जिन्हे सुन सभी श्रद्धालु झूम उठे।

इस अवसर पर युवा भाजपा नेता देवेंद्र चौधरी, राजेश नागर, डॉ. कैलाश बाटला, ओमप्रकाश रक्षवाल, सुनीता झा, उत्कर्ष झा, हर्ष, स्वाति, रिमझिम, आर.सी.चौधरी, नरेश वांगचू, पूर्व पार्षद जितेंद्र यादव, उमेश भाटी, कुलदीप तेवतिया, मुकेश शर्मा, उमाशंकर गर्ग, भूपेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, राहुल यादव, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष योगेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।