January 23, 2025

मध्य प्रदेश : पानी पीने की दी सजा, युवक को ट्रेन की खिड़की से लटकाकर पीटा

भोपाल : मध्य प्रदेश के इटारसी में एक युवक को ट्रेन की खिड़की से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने इस युवक की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने बिना इजाजत उनकी बोतल से पानी पी लिया था। यह घटना 25 मार्च की है।

दरअसल, मुंबई जा रहे एक युवक ने साथ में ही यात्रा कर रहे छात्रों से पीने के लिए पानी मांगा। जब इन छात्रों ने पानी देने से मना कर दिया तो युवक ने कथित तौर पर पानी की बोतल उठाकर पानी पी लिया।

4...

इसी बात से नाराज छात्रों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया और उसे ट्रेन की खिड़की से लटका दिया। खिड़की से लटकाने के बाद भी जहां-जहां ट्रेन रुकी वे उसे पीटते रहे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह युवक कई किलोमीटर तक ऐसे ही लटका रहा।

अन्य यात्रियों ने रेलवे पुलिस को बुलाया, जिसके बाद युवक को खिड़की से उतारा गया। युवक ने तीन लोगों की पहचान की है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।