December 31, 2024

बिग बॉस में आ रही है ग्लैमर का तड़का लगाने दिल्ली की ‘क्वीन बबूषा’

Mumbai : ‘बिग बॉस 10’ में ग्लैमर का तड़का लगाने जा रहीं रुचिका सिंह खुद को क्वीन बबूषा कहती हैं। 39 साल की रुचिका दिल्ली की रहने वाली हैं। ‘बिग बॉस 10’ ऑडिशन वीडियो में रुचिका को कहते सुना जा सकता है कि वे अपने आपमें कम्प्लीट ड्रामा हैं। मेकअप, ग्लैमर और स्टाइल को वे अपने सिनोनिम्स मानती हैं।

1

करेंट जनरेशन को दिया मैसेज…
15 सितंबर 1977 को जन्मी रुचिका पार्ट टाइम एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वे यू-ट्यूब पर अपना चैनल भी चलाती हैं। उन्होंने आज की जनरेशन को एक मैसेज दीया है। उनका मैसेज है ‘ड्रग्स को न कहें।’ क्वीन बबूषा के मुताबिक, वे ‘बिग बॉस’ में जाकर बुराई के खिलाफ अवेयरनेस फैलाना चाहती हैं। रुचिका ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें पार्टियां करना पसंद है और वे हमेशा ऐसी ही लाइफ जीती रहेंगी।