January 24, 2025

बाल विकास विभाग द्वारा सर्वोत्तम माता पुरस्कार का आयोजन

फरीदाबाद : महिला एवं बाल विकास विभाग की और से परियोजना अधिकारी कुलदीप कौर अधिकारी के कार्यालय में सर्वोत्तम माता पुरस्कार ब्लॉक स्तर पर मनाया गया। इस प्रतियोगिता में सभी सर्कल पर आने वाली सर्वोत्तम माताओं एवं वर्करों ने भाग लिया। ब्लॉक स्तर पर माताओं को बच्चों के टीककरण एवं स्वस्थ सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। सर्कल स्तर पर 3 माताओं को प्रथम 500 रूपये, द्वितीय 300 रूपये एवं तृतीय को 200 रूपये का नकद पुरस्कार दिये जाते हैं।

कौर ने बताया कि सर्कल एक इन्द्रानगर में प्रथम स्थान दीपिका पत्नी सुदेश, दूसरे स्थान पर मछला पत्नी राकेश तथा तृतीय स्थान पर सलमा पत्नी सारीफ, सर्कल दो मुजेसर ममता पत्नी प्रदीप, द्वितीय विद्या पत्नी मनोज, तृतीय स्थान पर सीमा पत्नी अरूण, सर्कल तीन नीलम बाटा प्रथम स्थान पर नीतू पत्नी हुकुमचंद, द्विती स्थान पर महरूरिशा पत्नी मो. हरीफ, तृतीय पूजा पत्नी हरी कुमार, सर्कल चार क्लाथ मार्किट प्रथम स्थान मंजू पत्नी हरी शंकर, द्वितीय स्थान पर सीमा पत्नी धन्जंय, तृतीय स्थान पर आशा पत्नी उमेश सर्कल पांच जवाहर कालोनी रंजीत कौर पत्नी इन्द्रजीत, द्वितीय सुधा पत्नी दिव्यप्रकाश, तृतीय स्थान पर कविता पत्नी राजेश सर्कल छ: संजय कालोनी, प्रथम आकृति पत्नी रविन्द्र, द्वितीय मनीषा पत्नी मनोज, तृतीया स्थान पर रितु पत्नी सोनू सर्कल सात संजय कालोनी पार्ट-2 प्रथम स्थान पर ज्योति पत्नी मनोज, द्वितीय स्थान पर तन्या पत्नी सुमित, तृतीया स्थान पर किरण पत्नी विनाद, सर्कल आठ पर्वतीय कालोनी प्रथम स्थान पर कलावती पत्नी हरेन्द्र, द्वितीय स्थान पर पिंकी पत्नी अमित, तृतीय स्थान पर शीतल पत्नी मोहर सिंह, सर्कल सारन प्रथम स्थान पर यासमीन पत्नी आरीफ, द्वितीय स्थान पर ज्योति पत्नी टेकचंद तृतीय स्थान पर बुलबुल पत्नी पवनदीप रही।

इस मौके पर डॉ. सपना धर ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम बुलबुल को 1000 रूपये तथा द्वितीय स्थान विद्या को 759 रूपये व तृतीय स्थान मनीषा को 500 रूपये का माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। माताओं को तथा बच्चो के जलपान करवाकर आयोजन का समापन किया तथा सभी माताओं का धन्यवाद भी किया गया। सुरेखा सुपरवाईजर और अनुष्का कपूर ने आयोजन को सफल बनाया।