December 28, 2024

बाबा के दीदार को तरसी आखें, प्रशासन दिखा पुरी तरह मुस्तैद…

Kurukshetra/Alive News : बाबा के क्षद्धालु से लेकर अन्य लोगो को जैसे ही सूचना मिली कि बाबा राम रहीम पेशी के लिए सड़क के रास्ते पंचकूला जाएगे वैसे ही सड़कों पर क्षद्धालु बाबा की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही इंजतार करते हुए नजर आये.

हर चौक पर पुलिस दिखाई दी ओर बार बार अनुरोध करते हुए नजर आए कि आप सड़क के किनारे को छोड़ कर पीछे हट जाए जैसे ही बाबा राम रहीम का काफिला दोपहर लगभग 1:00 बजे कुरूक्षेत्र की सड़कों पर दिखाई दिया.

तभी से बाबा के क्षद्धालु कोई हाथ जोड़ कर बाबा को प्रणाम करते हुए दिखाई दिया तो कोई नाम जपने में वयस्त थ जब एक महिला से बातचीत की गयी जो अपने बच्चों के साथ सुबह से ही सड़क के किनारे बैठी थी तो उसने बताया कि हम सिर्फ बाबा कि एक झलक पाना चाहते है। जैसे ही कुरूक्षेत्र से बाबा का काफिला पंचकूला की ओर रवाना हुआ तब जाकर प्रशासन की जान में जान आयी।