December 23, 2024

बच्चों से रेप करने वाले जानवर, माफ़ी के लायक नही : सुप्रीम कोर्ट

article-2359637-1AC0D3CF000005DC-944_634x397नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बच्चों के साथ बढ़ रहे बलात्कार के मामलों के चलते सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने एक फैसले के दौरान कहा कि जो लोग बच्चों का रेप करते हैं वे जानवर से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं। ऐसे लोगों के प्रति किसी भी तरह की दया नहीं दिखानी चाहिए।

कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के एक गांव में 10 साल की बच्ची से रेप करने वाले 35 साल के कुलदीप कुमार की 10 साल की सजा बरकरार रखी। इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह तीखी टिप्पणी भी की।

चीफ जस्टिस एचएल दत्तू और अमिताभ रॉय की बेंच ने कहा कि यह अपराध माफी के लायक नहीं है। जो लोग मासूम बच्चियों का यौन शोषण करते हैं वह जानवर के समान हैं।

उनके प्रति कोर्ट को दया नहीं दिखानी चाहिए। गौर हो पिछले दो हफ्ते में दिल्ली में दो से पांच साल की तीन बच्चियों के साथ रेप के मामले सामने आ चुके हैं।