January 23, 2025

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में क्रिसमस की धूम

फरीदाबाद : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दिन ईसा मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस के रुप में मनाकर बच्चों ने खूब आनंद लिया। स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि यह त्यौहार आनंद, खुशियां और उपहार प्रदान करने वाला होता है।

उन्होंने कहा कि इस क्रिसमस बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गीत व केरॉल्स गाकर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कमजोर की सहायता करना, सब के प्रति प्रेम से रहना, दूसरों के प्रति बुरी भावना न रखना और बच्चों को सिखाना ही इस त्यौहार का मुख्य उदे्श्य है।

स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने क्रिसमस ट्री प्रतियोगिता आयोजित की व बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए खूब आनंद लिया उन्हें संता क्लोज द्वारा उपहार भेंट किए गए, सभी बच्चों ने खूब आनंद लिया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या शशिबाला ने सभी बच्चों को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी व उनकी प्रतिभा की भाव भीनी प्रशंसा करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।