January 13, 2025

प्रेग्नेंसी के दौरान काम करके खुश हूं: करीना

Mumbai :  करीना कपूर मां बनने जा रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह इस दौरान अपना काम करना जारी रखेंगी.

करीना ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मैं भाग्यशाली हूं. मैं किसी अन्य के लिए टिप्पणी नहीं कर सकती, लेकिन मैं उम्दा भूमिकाएं चुनूंगी और करूंगी. मैं रात में आराम करती हूं और दिन में काम करती हूं.’’

हाल ही में रोहित शेट्टी ने कहा था कि वह ‘गोलमाल 4’ के लिए करीना से संपर्क करने में हिचकिचा रहे हैं क्योंकि करीना मां बनने जा रही हैं. हालांकि वे साथ मिलकर एक गाना कर सकते हैं.

इस बारे में पूछे जाने पर करीना ने कहा, ‘‘ मैं उस बारे में (गाना) फिलहाल नहीं सोच रही हूं. और रोहित को मुझसे क्यों डरना चाहिए. वास्तव में मुझे रोहित से डरना चाहिए. जिनके पास मेरे लिए भूमिका है, वे मेरे पास आ सकते हैं.’’