April 4, 2025

पुलिस की पाठशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर अपराध को लेकर किया गया जागरुक

Faridabad/Alive News: साइबर सुरक्षा सत्र के दौरान ASI सुरेन्द्र ने साइबर अपराध के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने साइबर अपराधियों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीकों से लोगों को लालच या डर दिखाकर अपराध को अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को टू-स्टेप वेरिफिकेशन का महत्व समझाया। साथ ही अन्जान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने और वीडियो काल न उठाने की अपील की।

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताया गया। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह ने “गुड समैरिटन रूल” की जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए प्रेरित किया और समझाया कि सड़क पर की गई छोटी गलतियां भारी परिणाम ला सकती हैं।

महिला सुरक्षा के विषय में इंस्पेक्टर सुनीता, प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक किया। स्कूल की प्रधानाचार्या और अध्यापकों ने इस पहल के लिए फरीदाबाद पुलिस की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे इस प्रकार के अभियानों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।