December 23, 2024

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS ने मनीष को सम्मानित करते हुए दी शुभकामनाएं

Faridabad Alive News फरीदाबाद पुलिस के जवान मनीष ने 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर की आर्म रेसलिंग प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर फरीदाबाद पुलिस का नाम रोशन किया है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने मनीष को सम्मानित किया और अगली बार गोल्ड मेडल लाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। पुलिस आयुक्त की तरफ से जवान को प्रशंसा पत्र देने की भी घोषणा की गई है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मनीष का जन्म 1 मार्च 1998 को रोहतक जिले के गांव सिंहपुरा खुर्द में हुआ, जिसने पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा ग्रहण की।

वर्ष 2019 में मनीष हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। मनीष ने यह सिल्वर मेडल 90 किलोग्राम वर्ग में जीता है। मनीष इससे पहले पुणे में आयोजित 71वें पुलिस गेम में भी 85 किलोग्राम के वर्ग में सिल्वर मेडल जीत चुका है।