November 16, 2024

पलवल में महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Palwal/Alive News : महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य पर जिला कल्याण विभाग पलवल के सहयोग सें हथीन वैश्य अग्रवाल समाज, युवा अग्रवाल वैश्य समाज, इण्डियन मेडिकल ऐसोसिएशन पलवल और पलवल डोनर्स क्लब के सयुक्त तत्वाधान में हथीन में गहलब रोड पर स्थित श्री राम मन्दिर में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तहसील कल्याण अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा और अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की फरीदाबाद लोक सभा की अध्यक्ष अल्पना मित्तल ने किया। शिविर की अध्यक्षता हथीन वैश्य अग्रवाल समाज के प्रधान चन्द्रभान सिंघला, पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, इण्डियन मेडिकल ऐसोसिएशन के प्रधान डॉ. गुलशन अरोरा, युवा अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अंकित सिंघला ने की।

शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल, फीजिशियन डॉ. गुलशन अरोरा, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. एम. एल. भारद्धाज, फीजिशियन डॉ. हितेश शर्मा, दन्तरोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल बंसल और डॉ. सान्ची बंसल, ऐबल चैरिटेबल अस्पताल सें डॉ. अजित मिड्डा ने शिविर में आए लोगों की जांच की।

शिविर में नि:शुल्क ई.सी.जी., सुगर जांच, रक्तचाप जांच और आयुष हैल्थ एण्ड ऐजुकेशन सोसायटी की तरफ से नि:शुल्क दवाईयो का भी वितरण किया गया। शिविर में 8 लोगो को मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिए छांटा गया। शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए डॉ. प्रकाश गोयल, मा. सुभाष गोयल, ला. नरेश चौधरी, राकेश गर्ग, मा. मंगतु राम का विशेष सहयोग रहा। शिविर में शहर अनेक गणमान्य व्यक्ति वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के प्रधान ओम प्रकाश गुप्ता, आयुष हैल्थ एण्ड ऐजुकेशन सोसायटी की प्रधान ममता चौहान, शिव कुमार गर्ग, संजय मित्तल,अनिल गुप्ता, एस डी एम आफिस से अमर कुमार, दीपक सिंघला, मनोज, दिनेश, प्रविण गोयल, रूद्र नारायण मित्तल, यतिन्द्र गोयल, धीरज सिंघला, योगेश सिंघला, हेमन्त सिंघला, विपिन, अभय गोयल दीपांशु गोयल आदि उपस्थित थे।