November 15, 2024

ध्रूमपान करने से मुंह में बीमारियों का खतरा होता है…

न्यूयॉर्क: सिगरेट पीने से न सिर्फ कुछ जीवाणु मुंह में जमा हो जाते हैं, बल्कि वे शरीर के इम्यून सिस्टम पर भी हावी हो जाते हैं, जिसके कारण मुंह संबंधी कई बीमारियां हो सकती हैं। एक नए शोध से यह जानकारी मिली है। ये जीवाणु दांत, हृदय वॉल्व और धमनियों में बायोफिल्म्स का निर्माण करते हैं। बॉयोफिल्म कई सारी सूक्ष्म जीवाणुओं से मिलकर बनी जटिल संरचना होती है।

smoking

शोधकर्ताओं में से एक अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ लूईसविले स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री के डेविड स्कॉट ने कहा, “एक बार ये रोगाणु अपने आप को बॉयोफिल्म में तब्दील कर लेते हैं। फिर इसका उन्मूलन काफी कठिन हो जाता है, क्योंकि यह मेजबान के इम्यून सिस्टम के खिलाफ अवरोध उत्पन्न कर देता है।

यहां तक कि इनपर एंटीबायोटिक दवाओं का भी असर नहीं होता है और लगातार इंफेक्शन में मदद करने लगता है।” स्कॉट ने कहा, “इसके अलावा बॉयोफिल्म जीवाणुओं के ग्रुप के बीच अनुवांशिक सामग्रियों का भी आदान-प्रदान करते हैं, जिसके कारण इनकी एंटीबायोटिक के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता बढ़ जाती है और इंफेक्शन को काफी अधिक बढ़ावा मिलने लगता है।”

शोधकर्ताओं का कहना है कि जीवाणुओं से बना यह बॉयोफिल्म हृदय के वॉल्व पर जमा होने से हृदय में इंफेक्शन होने लगता है। इसके कारण कई दूसरी नई समस्याएं भी पैदा हो जाती है।