January 13, 2025

धार्मिक लीला कमेटी में रावण-हनुमान संवाद होगे मुख्य आर्कषण

Fridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक 5 नम्बर में आज रावण-हनुमान संवाद पर रिर्हसल की गई । रावण का अभिनय करने वाले तेजिन्द्र खरबंदा ने अपने रोबिले अंदाज पर मेहनत करते हुए सबसे अलग व खतरनाक सवांद अदायगी दिखाने पर पसीना बहाया । हनुमान का रोल निभा रहे जितेष चावला ने रावण के रोबिले अंदाज़ का जवाब सहज तरीके से देने पर रिर्हसल की ताकि दर्शक हनुमान को मिठास से संदेश भी ले सकें कि अपनी बात मनाने के लिये मीठा अंदाज जरूरी है ।

र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि हमने एक एक दृश्य को इस तरह से करने पर ध्यान दे रहे हैं दर्शक उनका आन्नद भी ले सकें और संदेश भी । उन्होने बताया कि इस बार रावण-हनुमान संवाद मुख्य आकर्षण होगें क्योकि हमारे यह दोनो कलाकारों ने अपने अपने अभिनय में जान डालने के लिये कड़ी मेहनत की है और दोनों कलाकार एक दुसरे से बेहतर अभिनय करने को लालियत है उन्होने बताया कि इस तरह की प्रतिस्पद्र्वा रामलीला का कद तो बढ़ाती ही है इसके साथ साथ दर्शकों का मनोरजन भी होता है ।