January 24, 2025

‘द ग्रेट खली’की चर्चा उनकी हाइट, वेट और लाइफ स्टाइल के कारण ही होती है

स्पोर्ट्स डेस्क 16 अप्रैल : ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स मेगा शो’ के दौरान घायल हुए खली ने इंडियन मीडिया कवरेज पर निशाना साधकर एकबार फिर सूर्खियों में हैं। वेस्टर्न मीडियो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर काफी निराशा हुई कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मेरी चोट को स्क्रिप्टेड बताया गया। खली की चर्चा उनकी हाइट, वेट और लाइफ स्टाइल के कारण भी होती है। आज आपको उनकी कुछ UNBELIEVABLE फोटोज दिखा रहा है, जो देखने में काफी मजेदार हैं। खली की वाइफ का क्या नाम है और कब हुई थी शादी…

5.– खली की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है और उनकी शादी 2002 में जालंधर के नूरमहल के जंडियाला गांव में हुई थी।
– खली की हाइट 7 फिट एक इंच और वेट 157 KG है।
– वे जब दूसरों के सामने खड़े होते हैं तो बड़े से बड़े स्टार भी बच्चे नजर आते हैं।
– 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिराना गांव में जन्मे खली का ओरजिनल नाम दलीप सिंह राणा है।
– आज वे रेसलर स्टार हैं, लेकिन कभी रोड परियोजना में पत्थर तोड़कर गुजारा करते थे।
– रेसलिंग के कारण आज वे इतने पॉपुलर हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं।