January 23, 2025

देशद्रोह मामले में 23 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में हार्दिक पटेल

hardik-patel1सूरत : पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए एक पटेल युवक को कथित तौर पर उकसाने को लेकर दर्ज देशद्रोह के मामले में हार्दिक पटेल को आज रात एक स्थानीय अदालत ने 23 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सूरत डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच की ओर से सात दिन रिमांड की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर न्यायिक मजिस्ट्रेट जे के क्रिस्टियन ने हार्दिक को 23 अक्तूबर को शाम चार बजे तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

देर शाम हुयी सुनवायी में अभियोजक नयन सुखडवाला ने अनुरोध किया कि जांच एजेंसी को हार्दिक से पूछताछ की जरूरत है कि क्या पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश में कोई और शामिल था।

उन्होंने बताया कि हार्दिक ने टीवी कैमरा के सामने भड़काउ भाषण दिए थे और उनका बयान दिखाता है कि वह देश हित के खिलाफ काम कर रहे हैं।