December 25, 2024

दुबई में दो रिहाइशी इमारतों में लगी आग, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

दुबई : दुबई के पास अजमान शहर की दो रिहाइशी इमारतों में आग लग गई। इस इमारत से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

इमारत का नाम अल सावर टावर बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अजमान वन कॉम्प्लेक्स में 12 टावर हैं, जिनमें तीन हज़ार अपार्टमेंट हैं, जिनमें हजारों लोग रहते हैं। अजमान पुलिस ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत की वजह से एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पांच लोगों छोटी-मोटी चोटें आई हैं।

9

एक साल में यूएई में तीसरा भीषण अग्निकांड है। इससे पहले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दुबई के बुर्ज खलीफा के पास 63 मंजिला होटल में आग लग गई थी। अजमान पुलिस ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टावर का एक हिस्सा पूरी तरह आग की चपेट में दिख रहा है। यूएई के गृहमंत्री शेख सैफ बिन जईद घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।