January 13, 2025

ढाका में खून से लाल हुई सड़कें

International Desk : बांग्लादेश में बकरीद के मौके पर कई शहरों की सड़कों का अजब हाल दिखाई दिया। जिनमें सड़कें खून से लाल नजर आ रही हैं। ज्यादातर तस्वीरें राजधानी ढाका की सड़कों की हैं। दरअसल, बांग्लादेश में मंगलवार को जबरदस्त बारिश हुई और ड्रेनेज सिस्टम खराब होने की वजह से कुर्बानी दिए गए जानवरों का खून पानी में मिल गया।

– लोगों का कहना है कि ढाका का कॉर्पोरेशन ड्रेनेज सिस्टम बनाने में पूरी तरह नाकाम रहा और उन्होंने त्यौहार के दौरान भी इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया।
– जानवरों की कुर्बानी के लिए ढाका के दो जगहों को चुना गया था। लेकिन, लोगों ने इनका इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने घरों के गैराज और गलियों में जानवरों की कुर्बानी दी।
– हालांकि, लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से उन्होंने चुनी हुई जगहों का इस्तेमाल नहीं किया।