Faridabad/Alive News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। एडमिनिस्ट्रेटर कमांडर सत्यवीर सिंह द्वारा कराए गए चुनाव में डॉ राजीव गुंबर को प्रधान, डॉ अनीता गर्ग को उप प्रधान, डॉ अनुज ढींगरा को सचिव, डॉ अवनींद्र गुप्ता को सह सचिव, डॉ आशीष गुप्ता को खजांची और डॉ ललित हसीजा, डॉ राशि टुटेजा, डॉ राजीव मित्तल, डॉ अनुराग अग्रवाल व डॉ हेमंत अत्री को एग्जीक्यूटिव मेंबर घोषित किया गया है।
चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद, आईएमए के सदस्यों ने एडमिनिस्ट्रेटर कमांडर सत्यवीर सिंह को निष्पक्ष और समय से सूझ बुझ के साथ चुनाव कराने पर हार्दिक धन्यवाद दिया। सभी निर्वाचित सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी गईं।
डॉ राजीव गुंबर ने इस अवसर पर सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि अब सभी सदस्यों और कार्यकारिणी को साथ लेकर नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और सोहादपूर्ण माहौल बनाएंगे।डॉ सुरेश अरोड़ा, डॉ पुनीता हसीजा, डॉ मोगा, डॉ नरेंद्र अग्रवाल, डॉ घई, डॉ बब्बर, डॉ एम सी गुप्ता, डॉ अजय कपूर,डॉ उप्पल, डॉ लोहान,डॉ ए के अग्रवाल, डॉ राकेश कपूर, डॉ राकेश गुप्ता,डॉ संजय टुटेजा, डॉ संदीप मल्होत्रा,डॉ चक्रवर्ती,डॉ रमन कक्कड़, डॉ पी एस आहूजा,डॉ पुनीत मित्तल, डॉ अशोक चांदना, डॉ अश्वनी गोयल,डॉ सुनील पाराशर, डॉ सुनील भूटानी, डॉ नीता दबाई, डॉ रेखा, डॉ अनीता, डॉ निष्ठा ने पूरी टीम को बधाई दी और शुभकामनाएं दी।डॉ सुरेश अरोड़ा ने बताया कि इस टीम का कार्यकाल एक साल तक रहेगा