December 24, 2024

डॉन की बहने मनाएंगी ‘भाई दूज’, CBI कोर्ट में अपील

नई दिल्ली : देश भर में भाई दूज पर्व की धूम है. देश के सभी हिस्सों में अपने-अपने तरीके से इस त्योहार को मनाया जाता है. जेलों में बंद भाईयों से भी मिलने के लिए बहने जाती हैं. इसी क्रम में इस बार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की ‘बहनें’ भी अपने भाई को टीका लगाना चाहती हैं.

भाई दूज के अवसर पर आज दो महिलाओं ने खुद को छोटा राजन की बहन बताते हुए मुलाकात की अर्जी दी है. इसे लेकर उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत में अपील की है. अपील पर सुनवाई भी हो रही है. अब सभी को फैसले का इंतजार है.

उल्लेखनीय है कि छोटा राजन पूरे 27 साल बाद भारत आया है. गिरफ्तारी के डर से वह भारत से भाग गया था. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि वह अपने परिजनों से लगातर संपर्क में था. अब बहन, बताने वाली दो महिलाएं सामने आई हैं.