December 3, 2024

जी.बी.एल.पब्लिक स्कूल में ऑरेंज मोबाईल प्लैनेटेरियम कार्यक्रम आयोजित

10 Oct. Photo-1फरीदाबाद : एसजीएम नगर स्थित जी.बी.एल.पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ऑरेंज मोबाईल प्लैनेटेरियम कार्यक्रम का आयोजन एल.एल.पी. कंपनी के तत्वाधान में किया गया।

ऑरेंज मोबाईल प्लैनेटेरियम कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्रों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को एक डोम के माध्यम से सौरमण्डल में होने वाली सारी प्रक्रियाओं को बड़ी बारीकी के साथ छात्रों को प्रोजेक्टर की मदद से दिखाया गया।

अधिकारियों की टीम ने छात्रों को सौरमण्डल में सभी गृहो और उपगृहो की जानकारी देने के साथ ही ब्लैक होल, स्टार्स, प्लेटस, पोल स्टार, गलैक्सि और स्टार लाईफ साईकिल की जानकारी देने के साथ ही उनके कार्यो को भी समझाया। इस मौके पर छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं को समाप्त करते हुए अधिकारियों की टीम से सवाल-जवाब किए।

स्कूल के डायरेक्टर हरिश चुज्ग ने इस कार्यक्रम के लिए आई हुई टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं की नॉलेज अपडेट करने के साथ ही बुद्धि के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम स्कूल में समय-समय पर आयोजित किए जाते है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल के साथ ही पूरा स्टाफ मौजू था।