January 23, 2025

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी कोर्ट स्टाफ को लगी वैक्सीन

Palwal/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मंगलवार को जिला चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पैनल एडवोकेट पैरा लीगल वालंटियर सभी कोर्ट स्टाफ एवं आने जाने वाली सभी आम जनता का वैक्सीनेशन किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में यह वैक्सीनेशन कराया गया। इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में जिला बार के सभी अधिवक्ताओं एवं सभी के परिजनो का भी टीकाकरण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी पीयूष शर्मा ने कहा की इस टीकाकरण कार्यक्रम में 18 साल से ऊपर आयु के सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण करने के लिए जिला चिकित्सा विभाग की तीन टीम आई हुई थी। जिन्होंने जिला बार एडीआर सेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चिकित्सा केंद्र मैं बैठकर सभी लोगों को टीकाकरण किया।

इसके अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता हंसराज और अनुराधा ने सभी लोगों को कोरोना जैसी माहमहारी के बारे में जागरूक किया एवं मास्क एवं पंपलेट देकर सभी में जागरूकता फैलाई। इसके अतिरिक्त लोगों में फैली हुई वैक्सीनेशन के बारे में अफवाह के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में 800 लोगों को वैक्सीनेटेड किया गया।