November 16, 2024

जश्न-ए-आजादी मेें मिटी मजहबी दूरियां

Faridabad/Alive News : जश्ने-ए-आजादी हर दिल अजीज होता है, यह जश्न और भी खुशगवार तब होता है, जब आजाद देश का नागरिक अपनी खुशियों का रंग ज़माने के लिए अपने आस-पास के लोगों से कहता है की आओ आप भी इस ख़ुशी में शामिल हो जाओ। इसी का जीता जागता उदाहरण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राहुल कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला। स्कूल के प्रिंसीपल सूरज सिंह ने पास के मदरसा के मौलाना अख्तर हुसैन से स्वतंत्रता दिवस में शिरकत करने और बच्चों को भाग लेने की अनुमति मांगी और स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने को आमन्त्रित किया।

जिस पर मौलाना अख्तर हुसैन के साथ ही उनके बच्चों ने भी भाग लिया और सभी ने मिल जुलकर स्वतंत्रता दिवस के जश्र को मनाया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को आजादी के मायने समझाते हुए आजादी के परवानों के संघर्ष को बच्चों को बताया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मिल जुलकर रहने का संदेश देते हुए कहा कि हम अलग-अलग धर्म से जरूर तालुख रखते है लेकिन हम सभी हिन्दुस्तानी है इसीलिए हमें आपस में मिलजुलकर और प्रेम के साथ रहना चाहिए तभी देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और बाहरी ताकते हम पर कभी हावी नहीं हो पाऐंगे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी का मुहं मीठा कराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।