December 27, 2024

जनता की मांगो के लिए अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Faridabad : आज शहीद सरदार भगत सिंह यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओ द्वारा जनता की मॉगो को लेकर धरना स्थल से नीलम चौक तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया जिसमे पिछले 15 दिन से जनता की मॉगो को लेकर धरने पर बैठे सस्थापक विजेन्दर गोला को नगर निगम प्रशासन से लिखित मे आश्वासन देने की मॉग की इस मौके पर विजय विश्वकर्मा ने टी वी मीडिया के द्वारा माननीय प्रधानमत्री से ये अपील की आप स्मार्ट सिटी जहां सोच वहा शौचालय जैसी योजनाओ पर काम कर रहे है

मेरी आपसे अपील है कि हमारी समस्याओ पर भी गौर किया जाये, साथ मे अखंड ज्योति सेवा मंडल की महिला विग की महासचिव अनुराधा भारद्वाज ने कहा कि धीरे धीरे विजेन्दर गोला को सभी सस्थाओ का समर्थन मिल रहा है मेरी भारत सरकार से अपील है कि वो जनता की इन मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे कही ऐसा न हो कि नगर निगम प्रशासन के साथ साथ सरकार के खिलाफ भी जनता मे रोष व्याप्त हो जाये और ये धरना एक विशाल रूप ले जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन व सरकार की होगी.

इस मौके पर अमरजीत रंधावा,नेमवती गोला,नरेश मेंहदीरत्ता,डा अशोक खत्री,जितेन्दर खुराना, केशव राज,गौरव कपूर नवीन चौधरी,मोमराज गोला,नरेश दुआ,प्रवीन भाटिया,नवनीत मक्कड़,मोन्टू, वीरेन्दर,अनु भडाना,बोबी खान,दशहरा,सुधीर,गणेश आदि मौजूद थे