फरीदाबाद : मलेरना रोड़ बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल मे गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया और देशप्रेम, भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि गुजरात पुलिस के आई.जी.ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। तदोपरांत विद्यालय के पांचों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी। मुख्यातिथि मलिक ने अपने उद्बोधन में गणंतत्र दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थियों को एकाग्र होकर निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए तथा पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद तथा विद्यालय में समय-समय पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण पर भी विशेष बल देना चाहिए तथा उन्होंने अपने जीवन के कुछ प्रेरणादायक वाक्यों एवं संषर्घ से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शानदार कार्यक्रम आयोजित करने पर विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र ङ्क्षसह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा.राजकिशोर ङ्क्षसह नेगी, उप-प्रधानाचार्या गीतांजलि चौधरी द्वारा मुख्यातिथि को शॉल पहनाकर एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर उन्हें कार्यक्रम में पधारकर एवं विद्यार्थियों की हौंसला-अफजाई करने पर धन्यवाद व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.राजकिशोर ङ्क्षसह नेगी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान के अर्थ एवं महत्त्व के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें तिरंगे पर गर्व करना चाहिए क्योंकि यह विधिवत एकता का प्रतीक है। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के विषय में बताया तथा कहा कि ‘सीखना’ आजीवन चलने वाली प्रवृति है और विद्यार्थियों को आजन्म इसे बनाए रखना चाहिए तथा हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश करनी चाहिए।