December 30, 2024

गोल्ड अवॉर्ड्स 2016 में दिखा TV की ‘नागिन’ का ग्लैमरस अंदाज

मुंबई: टीवी शो ‘नागिन’ की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय और ‘दीया और बाती हम’ की हीरोइन दीपिका सिंह गुरुवार रात ऑर्गनाइज 9वें ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स 2016 में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं। इवेंट के लिए ‘एक हजारों में मेरी बहना हैं’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा ने बोल्ड आउटफिट चुना।

Untitled-1

वे शिमरी गाउन पहने नजर आईं। इनके अलावा हिना खान, जिया मानिक, क्रिस्टल डिसूजा, करन पटेल, गौहर खान, दीपिका सेमसन, करण ट्रेकर समेत कई टीवी स्टार्स इवेंट में शामिल हुए। मलाइका अरोड़ा और शमिता शेट्टी भी इस अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद रहीं।