January 16, 2025

‘क्वांटिको’ के सेट पर घायल हुई प्रियंका

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा टीवी शो ‘क्वांटिको’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गईं जिसके तुरंत बाद उन्‍हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

खबरों के मुताबिक प्रियंका को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर आराम कर रही है. एक सोर्स का कहना है कि प्रियंका गुरुवार को एक स्टंट सीन शूट करते समय सिर के बल गिर गई थीं. प्रियंका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है और वह अब पहले से बेहतर हैं.

प्रियंका की पीआर टीम का कहना है कि वह अब ठीक हैं और एक हफ्ते एक अंदर शूट पर वापस लौट आएंगी. ‘एबीसी’ की टीम ने ‘एंटरटेनमेंट टूनाइट’ को इस खबर की पुष्टि की हैं.