Faridabad/ Alive News : निरंतर विकास की कड़ी में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय ऊँचा गांव मैं 3 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । यह कार्य पी डब्लू डी विभाग द्वारा बनवाई जाएंगी ।इस अवसर पर बल्लबगढ़ के विधायक मूलचन्द शर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,प्रमुख रुप से उपस्थित थे। श्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ -सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक -हरियाणवी एक जैसी पहल से सर्वत्र एक समान रुप से विकास की बयार बह रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी मुहिम को पूरी तरह सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे। इसके साथ-साथ अन्य सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जागरुक रह कर लाभ उठाएं । श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने काला धन वापस लाने के उद्देश्य से जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है इस से जनता को थोड़ी सी परेशानी तो आएगी लेकिन इससे दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे। बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर का अपने विधानसभा क्षेत्र में आने पर स्वागत किया और लोगों का आह्वान किया कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मुताबिक विकास के हर कार्य को बखूबी तौर पर पूरा कर रही है ।उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से सभी लोगों को बहुत ज्यादा सुविधा हो जाएगी उन्होंने बताया यह सड़क ऊंचागांव चुंगी से आगरा कैनाल तक आई एम सी विधि द्वारा बहुत जल्द पूरी कर दी जाएगी । इस मौके पर भाजपा नेता प्रेम खट्टर, दीपक चौधरी ,पूर्व पार्षद दयाचंद ,राजू चौधरी, महावीर सैनी ,कौशल, चंदू ,दिनेश यादव बिल्लू ,बिल्लू पहलवान,राकेश गुर्जर के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे लोगों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,विधायक मूलचन्द शर्मा को फूल माला भेंट करके भव्य स्वागत किया और अनूठे विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।