January 12, 2025

कुरुक्षेत्र की कराटे प्रतियोगिता में अग्रवाल स्कूल की छात्रा अपर्णा गौड़ ने जीता स्वर्ण पदक

Kurukshetra/Alive News :  के राज पैलेस में संपन्न हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अग्रवाल स्कूल की छात्रा अपर्णा गौड़ ने जीता स्वर्ण पदक । कुरुक्षेत्र में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी जिलों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें अपर्णा ने स्वर्ण पदक वह शिवा ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

अग्रवाल स्कूल की प्राचार्या प्रवीण कपूर ने अपर्णा को बधाई देते हुए कहा कि अपर्णा ने बल्लभगढ़ का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उनके दादा रणजीत राम ने कहा कि अपर्णा बचपन से ही कराटे सीख रही है उन्होंने कहा कि कोच दिवाकर सैनी व दुष्यंत सैनी की मेहनत की वजह से अपर्णा गौड ने यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बल्लभगढ़ के शिवा ने रजत पदक व वासुदेव गौड एवं कोमल ने भाग लिया