February 24, 2025

कर्नाटक में हुई सबसे महंगी शादियां, पानी की तरह बहा दिए गए अरबों-खरबों रुपए

International Desk :  कर्नाटक के खनन कारोबारी और पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी की शादी बुधवार को राजीव रेड्डी के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। नोट बंदी से एक ओर जहां देशभर में लोग पैसों के मोहताज हैं, वहीं यह शादी अपने शाही खर्च को लेकर चर्चा में रही। हालांकि महंगी शादी का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी दुनिया भर में कई भव्य शादियां हुईं, जिसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया।

केरल में पिछले साल हुई थी ऐसी ही शाही शादी…

यह केरल के एनआरआई बिजनेसमैन बी रवि पिल्लई की बेटी डॉक्टर आरती की डॉ. आदित्य विष्णु की शाही शादी थी। इस शादी पर करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। शादी का एयरकन्डीशंड पंडाल 40,000 स्क्वॉयर (8 एकड़) फीट में तैयार किया गया था। समारोह में 42 देशों से करीब 30,000 मेहमान शामिल हुए। इनमें बहरीन की रॉयल फैमिली के सदस्य शेख खलीफा बिन दायज अल खलीफा, कतर के शाही परिवार से शेख हमाद बिन खालिद, सऊदी रॉयल फैमिली से एसाम अब्दुल्ला भी मौजूद थे।