January 23, 2025

ऐशलोन इंस्टीटयूट में भव्य विदाई समारोह आयोजित

फरीदाबाद : ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॅजी द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी बीटेक फाइनल के विद्यार्थियों के सम्मान में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवल पार्टी का आयोजऩ संस्थान के प्रागंण में किया गया।

समारोह का उद्धघाटन इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. भीम सिंह द्वारा विदाई केक काटकर के किया गया। इस अवसर पर डॉ.भीम सिंह ने अपने आशीर्वाद शब्दों में विदा होने वाले विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने की शुभकामनायें दी।

इसके बाद छात्रों ने एक अति रोचक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी विदा होने वाले विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व व गुणों के आधार पर टाइटल्स व स्मृति-चिन्ह प्रदान किये गए।

इस मौके पर फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने भी समारोह में हर्षोल्लास से भाग लिया और उन्होंने भी कुछ रोचक प्रस्तुतियां पेश कीं। परस्पर भाई-चारा और सौहार्दभाव को विकसित करने वाले इस उत्सव में संस्थान के डीन प्रोफेसर डी.के.चुग, डिप्टी डीन तरुन शर्मा, महिमा जिंदल व सभी हेडस ऑफ़ डिपार्टमेंट अमित यादव, रेनू राठी, संजय कुमार और प्रशान्त गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।