December 26, 2024

‘उड़ता पंजाब’ में कुछ ऐसा होगा आलिया भट्ट का लुक

मुंबई 15 अप्रैल : अपकमिंग फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए आलिया भट्ट का लुक सामने आया है। इसमें वे दौड़ती नजर आ रही हैं और उनके माथे, होंठ और हाथ पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। मोशन पोस्टर के साथ एक डायलॉग का इस्तेमाल भी किया गया है। डायलॉग है, “ताका हम राह भूल के आए हैं..ऐं…हमार सुनबा न तो गणियां फाट जाई।” शाहिद और करीना के लुक भी हो चुके हैं रिवील…

Untitled-6..
फिल्म के लिए शाहिद कपूर और करीना कपूर के लुक पहले ही सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोशांज भी अहम भूमिका में होंगे। 17 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी पंजाब के ड्रग कल्चर को सामने लेकर आएगी।