January 28, 2025

आओ करे बेटी का मान कार्यक्रम

Haryana\Alive News :  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा हरियाणा की ओर से 17 जुलाई को सेक्टर-12 स्थित हुड कन्वेंशन सेंटर हॉल में आओ करे बेटी का मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले की उन महिलाओं को महासभा की ओर से सम्मािनत किया जाएगा, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बूते अपने शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। महासभा के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देना है।क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय भाटी ने कहा इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीयमंत्री डॅा. संजय सिंह होंगे।13612255_1207294642643745_6553459433178066558_n (1)

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर करेंगी। अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उत्तरप्रदेश से विधायक महावीर सिंह राणा, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य हरेंद्र पाल सिंह राणा, जीवा इंसट्यूशन ग्रुप के निदेशक ऋषिपाल चौहान होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई। कार्यक्रम का पहला निमंत्रण पत्र महासभा की ओर से पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर को दिया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश सचिव अमित भाटी, जिलाध्यक्ष अनिल भाटी, उपाध्यक्ष तनुज भाटी, मुख्यसलाहाकार पवन भाटी, पृथला हल्का अध्यक्ष ट्विंकल रावत, संगठन महासचिव कृष्ण रावत, जिलासचिव देवेंद्र भाटी, फरीदाबाद हल्का अध्यक्ष बोनी ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।