December 25, 2024

अभिभावक स्कूल मैनेजमेंट की खामियों के खिलाफ उठाए आवाज : कैलाश शर्मा

फरीदाबाद : निजी स्कूलों के मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने को लेकर जिला अदालत द्वारा दिए गए एक आदेश के मद्देनज़र बुधवार को हरियाणा अभिभावक एकता मंच की जिला कमेटी व पैरेन्ट््स एसोसिएशन एमवीएन, एपीजे, एमवीएन अरावली हिल्स, रेयान, विद्या मंदिर, डीपीएस, मानव रचना, अरावली इंटरनेशनल, हरमन ग्रमान आइशर टेगौर, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद, ग्रेंड कोलम्बस, मॉडर्न, सैन्ट जॉन, सैन्ट थॉमस, मॉडन डीपीएस, सैन्ट जौसफ, डीएवी के पदाधिकारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में इन स्कूलों के अभिभावको ने उनके स्कूलो में कि जा रही मनमानी व टूशन फीस में की गई वृद्धि व बनाए गए गैर कानूनी फन्डों जैसे एनुअल चार्ज, विकास शुल्क, सिक्योरिटी, मैगजिन, स्मार्ट फीस, केपीटेशन, मेडीकल, स्कूल फंड, परीक्षा शूल्क आदि में वसूले जा रहे पैसों के बारे में जानकारी दी।

उन्होने बताया कि इन स्कूलो ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास जो फार्म-6 जमा कराया है उसमें इन फन्डों का हवाला नहीं दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला उपायुक्त, हुडा प्रशासक व जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर इन दोषी निजी स्कूलों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। उचित कार्यवाही न होने पर विरोध स्वरूप मंच द्वारा स्कूलों व जिला उपायुक्त, हुडा प्रशासक, जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय व निवास स्थानों पर धरना प्रर्दशन किया जायेगा और जिला अदालत में याचिका दायर की जाएगी। बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा अधिवक्ता एजुकेशन फोरम के पंकज पाराशर एडवोकेट, तेजेन्द्र सिंह अभिभावक सुरेन्द्र अदलखा, आईडी शर्मा, ओमवीर सिंह, जसप्रीत कौर, धीरज, अभिनव, पंकज, गुरिन्द्र, राजीव, राजन गुत्ता, नरेंद्र मुजांल, नवजोत, देवेन्द्र, आदि ने भाग लिया।

मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने अभिभावकों से कहा है कि वे बढ़ी हुई फीस जमा न कराये और स्कूलों द्वारा लगाई जा रही किताब कॉपी आदि स्कूलों के अन्दर खुली दुकानों से न ले और स्कूल प्रंबधकों की प्रत्येक मनमानियों का खुलकर विरोध करें। अपने स्कूल की पैरेन्ट््स एसोसिएशन का सहयोग लें और जिन स्कूलों में पैरेन्ट््स एसोसिएशन नहीं है वहां बनाएं और अपनी किसी भी समस्या के लिये मंच के जिला कार्यलय चैम्बर नं 56 जिला अदालत फरीदाबाद से सम्र्पक करें।