December 23, 2024

अब Sleeper Class में होगी बेड सीट और कंबल की फैसलिटी

अब ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर करने वाले मुसाफिर भी बेड रोल, तकिया और कंबल की सुविधा ले सकेंगे। इसके लिए उन्‍हें पैसे चुकाने होंगे। इसके बाद वे चाहें तो उसे अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं। वे स्‍टेशन पर आईआरसीटीसी के फूड काउंटर्स से बेड रोल, तकिया और कंबल खरीद सकते हैं। इसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in से भी बुक कराया जा सकता है।

फिलहाल यह सुविधा नई दिल्‍ली, हजरत निजामुद्दीन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों पर शुरू की गई है। यात्रियों को दो बेड शीट और एक तकिया 140 रुपए में मिलेगा, जबकि कंबल के लिए 110 रुपए देने होंगे। आईआरसीटीसी के मुताबिक अगर इस सुविधा को मुसाफिरों ने पसंद किया तो बाकी स्‍टेशनों पर भी इसका विस्‍तार किया जाएगा। फिलहाल केवल एसी क्‍लास में सफर करने वालों को बेडरोल मिलता है।

उन्‍हें इसके लिए अलग से कोई पैसा (गरीब रथ ट्रेनों को छोड़ कर) नहीं देना होता है। अब वे भी चाहें तो 250 रुपए में फ्रेश किट खरीद सकते हैं और घर भी ले जा सकते हैं।