January 24, 2025

अनमोल जैन ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Faridabad/Alive News : ईरान के तेहरान में चल रही 9वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में फरीदाबाद बल्लभगढ़ निवासी शूटर अनमोल जैन ने 10 मीटर एयरपिस्टल यूथ वर्ग में चाइना के शूटर को फाइनल राउंड में .2 अंक से मात देकर गोल्ड मेडल जीत देश, प्रदेश जिले का नाम रोशन किया है। अनमोल के कोच राकेश सिंह ने भी उसकी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है।

अनमोल ने पहले क्वॉलीफाइंग राउंड में 574 का स्कोर करते हुए टॉप-8 में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल में वह एक-एक कर सभी निशानेबाजों को पीछे छोड़ता चला गया। सबसे बड़ी टक्कर उसे चाइना के हू पेंगकुई से रही। फाइनल के पहले दो राउंड में हू-पेंगकुई ने 30.8, 31.8 अंक लेकर अनमोल को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अनमोल ने सभी राउंड में एकरूपता बनाए रखते हुए आखिर में .2 अंक की बढ़त हासिल कर यह उपलब्धि प्राप्त की।

अनमोल ने 199.0 अंक सभी राउंड के आधार पर प्राप्त कर गोल्ड जीता। जबकि हू पेंगकुई ने 198.8 अंक लेकर सिल्वर प्राप्त किया।