January 1, 2025

अजब प्रेम की गजब कहानी, 3 फीट के हैं ये गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड

पाउलो गेब्रियल और दा सिल्वा बैरोस की मुलाकात सोशल मीडिया वेबसाइट पर हुई थी, फिर दोनों ने मैसेंजर पर चैटिंग करना शुरू किया। दोनों की हाइट 3 फीट से कम है। कुछ दिन की डेटिंग के बाद दोनों साथ रहने का फैसला किया। अब ये नॉर्मल कपल की तरह ही अपनी लाइफ जी रहे हैं। लेकिन, इनकी लवस्टोरी इतनी आसान नहीं थी। पहली बार देखने पर सिल्वा ने पाउलो को ब्लॉक कर दिया था। क्यों किया ऐसा… 

Untitled-2

सिल्वा बताती हैं कि जब मैंने पाउलो से बात करना शुरू किया तो मैं बहुत नाराज हो गई थी। मुझे लगा था कि वह मेरे साथ फ्लर्ट कर रहा है, इसलिए मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था। यही बात खत्म हो गई थी। लेकिन 18 महीने बाद अचानक मैंने उसे अनब्लॉक कर दिया। और यहीं से फिर से हमारी बातचीत शुरू हो गई। पाउलो मुझसे मिलने आया और हमने साथ रहने का फैसला कर दिया। सिल्वा ब्यूटीशियन हैं और पाउलो लीगल सेक्रेटरी के तौर पर काम करते हैं।