January 23, 2025

अग्रसैन स्कूल में बच्चों को सिखाये यातायात के गुर

Kurukshetra/Alive News : निरीक्षक केवल सिहं थाना प्रभारी शहर थानेसर द्धारा आज अग्रसैन स्कूल सै.-13 कुरूक्षेत्र में बच्चों को यातायात नियमों को बारें में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में निरीक्षक केवल सिहं थाना प्रभारी शहर थानेसर, एएसआई प्रवीण राण, पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल व अग्रसैन स्कूल कुरुक्षेत्र की प्रिंसिपल रीटा देवी व स्कूल का स्टाफ व 1500 लडकें व लडकियों ने भाग लिया।

स्कूल के बच्चों को संबोधित करतें हुए थाना प्रबंधक नरीक्षक केवल सिहं ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र अभिषेक गर्ग के आदेशानुसार आज अग्रसैन स्कूल में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।

निरीक्षक केवल सिहं ने बताया कि हमें स्कूटर/मोटसाईकिल चलाते समय सदा हैल्मेट का प्रयोग करना चाहिए। स्कूटर मोटरसाईकि ल कभी भी टेडी-मेडी नही चलानी चाहिए । मोटरसाईकिल या गाडी चलाते समय यदि कोई एम्बूलैंस जा रही हो तो पहले उसे रास्ते दे क्यों कि आप के द्धारा दिया गया रास्तें से जो व्यक्ति एम्बूलैंस में है उस व्यक्ति की जान बचाई सकती है।

उन्होनें बताया कि आप सब बच्चें पुलिस की आखॅ, नाक, कान बन कर पुलिस की सहायता कर सकते हों उन्होने बताया कि जब आप जारहे होते हो और कोई व्यक्ति या शरारती तत्व रास्तें में किसी महिला या बच्चें को तंग करता है या उस पर फेरी कस्ता है तो आप पुलिस की ऑख बन कर हमें पुलिस कन्ट्रोल रूम 100, महिला हैल्प लाईन न. 1091 पर बता सकते है पुलिस बिना किसी देरी के आकर उस शरारती तत्व को पकड लेगी।

उन्होनेे बताया कि यदि कोई भी शरारती तत्व आप को तंग व परेशान करे या आप अपने आस पास कोई अप्रिय घटना को घटते हुए देखते है तो आप उसकी विडीया या फोटों खिंच कर जिला कुरूक्षेत्र की व्हेटऐस न. 70159-89785 या जिला कुरूक्षेत्र की फेसबुक आई डी पर भी अपनी शिकायत दे सकते है । आपकी शिकायत को तुरन्त सुन कर उसपर कार्यावाही की जाएगी।